रायपुर। छत्तीसगढ़ में रोजाना सामने आ रहे कोरोना वायरस के आंकड़ों ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. केस बढ़ने की वजह सावधानी नहीं बरतना माना जा रहा है. इसके लिए सरकार और प्रशासन भी कई उपाय कर रही है. इसके बावजूद मरीजों की संख्या घटने के बजाय बढ़ते क्रम में है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 2 हजार 61 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है. इस बीमारी से 1 हजार 287 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. वर्तमान में 21 हजार 926 मरीज सक्रिय है, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं आज राज्य में 32 हजार 751 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है.