रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सेनेटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने राज्य में संचालित तीन डिस्टिलरियों को सेनेटाइजर उत्पादन की स्वीकृति प्रदान की गई थी. जिससे प्रदेश में आज करीब 60 हजार लीटर सेनेटाइजर उपलब्ध हो चुका है. वाजिब दाम पर सेनेटाइज़र लोगों को उपलब्ध भी हो रहा है. यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए कही है.

दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान सरकार को ट्वीट कर कहा था कि असाधारण समय में अभूतपूर्व फैसले भी लेने पड़ते हैं. राजस्थान सरकार 5 चीनी मिलों और 5 निजी डिस्टलरी से हर दिन पांच लाख सैनिटाइजर की सप्लाई करवा रही है. इससे जमाखोरी भी नहीं होगी. रेट कम रहेंगे और हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं की सुरक्षा बनी रहेगी. इसके जरिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी ऐसा करने की नसीहत दी थी. 

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में सामने आया एक और कोरोना पॉजिटिव केस, हाल ही में लंदन से लौटा था मरीज, राज्य में संख्या 8 हुई

इसी ट्वीट को रिट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राज्य की संचालित डिस्टिलरियों और सेनेटाइजर की उपलब्धता की जानकारी झासा की है. बता दें कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हैंड सेनेटाइजर बहुत उपयोगी है. इसे हाथ में लगाने से संक्रमण मर जाते हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना के दस्तक देते ही सेनेटाइजर औऱ मास्क की कालाबाजारी बढ़ गई थी.