कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और चिकित्सा विभाग ने अब पॉजिटिव के आंकड़ों की जानकारी को जारी करना बंद कर दिया है. ये पूरा मामला राजस्थान के बाड़मेर जिला का है.
जबकि अब तक विभाग महामारी शुरू होने से नियमित रूप से पॉजिटिव कितने और कौन-कौन से क्षेत्र से आए हैं, इसकी जानकारी साझा की जाती थी. लेकिन पिछले 8-10 दिनों से इस पर रोक लगा दी है.
राजस्थान के वेब पोर्टल में प्रकाशित खबरों के मुताबिक जिले में चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ की ओर से रोजाना नियमित रूप से तीन बार सूचना जारी की जाती थी. जिससे पॉजिटिव के साथ आसपास वालों को भी पता चल जाता था कि यहां पॉजिटिव आया है और लोग अलर्ट रहते थे. लेकिन अब किसी को पता ही नहीं चलता है कि किस क्षेत्र में कहां पर संक्रमित मिला है. इससे लोगों में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है.