नई दिल्ली.  देशभर में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं और 71 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1218 हो गई है.

 देश के लिए ये आंकड़े बेहद चौकाने वाले है, यही कारण है कि कोरोना वायरस को लेकर खौफ बढ़ता ही जा रहा है.  कोरोना वायरस के आंकड़ों की बात करें तो देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के अब तक कुल 37336 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं.

अच्छी बात ये है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1062 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 9951 पर पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.  कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में हालात लगातार चिंताजनक होते जा रहे है और पिछले एक दिन में 1008 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 11506 पर पहुंच गयी है और इस दौरान 26 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 485 हो गयी है. वहीं राज्य में 1879 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में भी हालात चिंताजनक बने हुए हैं और पिछले 24 घंटों में 223 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण अब तक कुल 3738 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है जबकि अब तक कुल 1167 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 326 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है. गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4721 हो गयी है तथा 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 236 पर पहुंच गयी है.

वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 82 नये मामले सामने आये है और इनका आंकड़ा बढ़कर 2666 हो गया. राज्य में संक्रमण से चार और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 62 हो गई है. तमिलनाडु में 203 नये संक्रमित मामले सामने आये है और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2526 हो गई तथा अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में इस वायरस की चपेट में अब तक 2719 लोग आ चुके है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान आठ और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या सात बढ़कर 145 हो गयी है.

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 125 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2328 हो गई है तथा अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अभी तक 654 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के केवल एक नया मामल सामने आया और कुल संक्रमितों की संख्या 1039 हो गयी तथा अब तक कुल 26 लोगों की मौत हो चुकी है. केरल में इस अविधि में कोई नया मामला सामने नहीं आया तथा यहां संक्रमितों की संख्या 497 है और अब तक चार लोगों की मौत हुई है.

आंध्र प्रदेश में 1463 और कर्नाटक में 589 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 22 लोगों की मौत हुई है. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 639 है और आठ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा पंजाब में 19, पश्चिम बंगाल में 33, हरियाणा में चार , झारखंड और बिहार में तीन-तीन, तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.