सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहद गंभीर है. वे तमाम गतिविधियों निगरानी बनाएं हुए हैं. सड़क पर निकलकर, वंचित लोगों की बीच पहुँचकर व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी भी ले रहे हैं. सब्जी विक्रेतों और मजदूरों से मिलने के बाद आज भूपेश बघेल बुजुर्गों से मिलने माना स्थित वृद्धाश्रम आश्रम पहुँचे.


माना स्थित शासकीय वृद्धाश्रम पहुंचकर उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के ख़ैरियत और यहाँ उपलब्ध व्यवस्थायों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने उनके सुख- दुख, खान-पान, निवास , दिनचर्या के बारे में चर्चा की और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने उन्हें सामाजिक दूरी का पालन करने और हाथों को साफ करते रहने की समझाईश भी दी.

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि कोरोना को जड़ से खत्म करने की दिशा में हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं. जरूरी है हम सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करे. साथ यह भी जरूरी है कि ऐसे कठिन वक्त में समाज के उन वर्गों का पूरा ख्याल अवश्य रखे, जो कि वंचित है. सरकार की ओर से हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हर तबके तक मदद पहुँचाए. मैं अनेक स्थानों इसलिए भी जा रहा हूँ क्योंकि इस जमीनी स्तर कोरोना को लेकर किस तरह से बचाव और राहत काम हुआ या हो रहा उसे देख सकूँ. बुजुर्गों से मिलकर मुझे अच्छा लगा. वृद्धाश्रम के बुजुर्ग कोरोना को लेकर जागरूक हैं.