सुनील पासवान बलरामपुर। जिले के लोग कोरोना संकट के दौरान मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं. चाहे सामान्य हो, चाहे वह राजनीतिक दलों से संबंध रखने वाला व्यक्ति हो. हर कोई आज इस आपदा की घड़ी में मदद के लिए आगे आ रहे है.


इसी कड़ी में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज न्यायालय के अधिकारियों ने मानवता की मिसाल पेश की. अधिकारी कोर्ट में ही नहीं बल्कि अब सड़कों पर भी लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं.

रामानुजगंज जिला न्यायालय के अधिकारी जिले से होकर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों भोजन पानी की व्यवस्था लेकर तपती धूप में खड़े हैं, जिससे कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा ना जा सके.
जिले के अंतरराज्य झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज बॉर्डर पर या अधिकारी भोजन का पैकेट लेकर राहगीरों को मजदूरों को वितरित कर रहे हैं.