दुर्ग। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनज़र देश भर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोग सीधे तौर प्रभावित हो रहे हैं. उनके सामने सबसे बड़ी दिक्कत खाने-पीने को लेकर है. ऐसे स्थिति में सरकार तो मदद कर ही है, लेकिन स्वयं सेवी लोग भी मदद को आगे हैं.

अलग-अलग जगहों पर सामाजिक संगठन के लोग खाने-पीने से लेकर अन्य जरूरतों की पूर्ति उन लोग तक कर रहे हैं जिनको इस लॉकडाउन में परेशानियों का सामना कर पड़ा रहा. मदद करने वालों में एक ऐसा ही संगठन दुर्ग में है. इस संगठन का नाम है रक्षक.

दरअसल यह समूह विपदा के मौके पर लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाला दोस्तों का समूह है. एक ऐसा वाट्सएप समूह में जिसमें 80 सदस्य हैं. ये सभी 80 सदस्य आज मिलकर दुर्ग में जरूरतमंद लोगों त खाना पहुँचाने का काम कर रहे हैं.

इस समूह में पुलिस, डॉक्टर, दवा व्यापारी, उद्योगपति,पत्रकार सहित सामाजिक सेवा से जुड़े हुए लोग हैं. ये सभी लोग दुर्ग में प्रति दिन 200 पैकेट खाना बना कर लोगों को बांट रहे हैं. इसके साथ ही दवा, डॉक्टरी सलाह जैसे अन्य सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. ग्रुप के सभी लोग प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर खाने का पैकेट बनाकर बांटने का काम कर रहे हैं.

रक्षक समूह के सदस्य अजहर खान बताते हैं कि इस ग्रुप को 2014 से बनाया गया है. ग्रुप के सभी सदस्य लगातार सेवाभाव के कार्य में लगे हुए हैं.  उन्होंने बताया कि केरल में आई बाढ़ आपदा के वक़्त भी ग्रुप के सदस्यों ने भी सेवा भाव से कार्य किया था.  अब चुकीं इस वक़्त देश सहित छतीसगढ़ में कोरोना महामारी का प्रकोप है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को खाने पीने दवा की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जितनी हमसे मदद हो पा रही है हम करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.