दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से भयावह हालात बन रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा अब देश में तेजी से बढ़ रहा है। इससे सरकार के साथ साथ प्रशासन के माथे पर पसीना आ गया है। अब सरकार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां कर रही है।

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 9195 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 11,929 नए कोरोना संक्रमित  सामने आए हैं, जबकि इस पीरियड में 311 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इस आंकड़े के मुताबिक देश में  पिछले 24 घंटे में लगभग हर पांच मिनट में कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है। ये आंकड़ा वाकई में लोगों को डराने वाला है। जिसे लेकर सरकार भी चिंतित है।

डॉक्टरों के मुताबिक अगर अभी से सरकार ने इस वायरस से निपटने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई तो आने वाले समय में यह और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसके पहले मई के महीने में औसतन 137 लोगों की प्रति दिन कोरोना के कारण जान गई थी। गौरतलब है कि तीन जून से तेरह जून के बीच दस दिनों में ही 3120 लोगों को कोरोना का शिकार बनना पड़ा है। यानी औसतन 312 लोगों को देश में रोज कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।