रायपुर । लीड फाउंडेशन ने कोरोना वायरस महामारी से लाकडाउन पीड़ित लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु फूडबैंक प्रारंभ किया है. आज लीड फूड बैंक के माध्यम से शहर के कैपिटल सिटी, सड्डू व डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में बाहर से आए हुए मजदूर परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई.

कैपिटल सिटी में लीड टीम के सदस्य रवि प्रताप, अजीम खान, अरशद आदि ने मिलकर चावल, दाल, आटा, तेल, नमक,आलू व प्याज को मिलाकर तैयार भोजन पैकेट का वितरण किया. यहाँ पर 60 मजदूर परिवार रायपुर शहर के बाहर के गांव से कार्य करने आए हुए हैं, लेकिन वापसी की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण वे अपने घर अपने गांव वापस नहीं जा सके हैं.

इसी तरह डब्ल्यू आर एस कॉलोनी में बलौदाबाजार बिल्हा और भटगांव के 15 श्रमिक फंसे हुए हैं. ये लोग निर्माण कार्य में एक ठेकेदार के निर्देश पर काम कर रहे थे लेकिन लाकडाउन की वजह से वे वापस नहीं जा सके.  इन मजदूरों को एस जमुना, साजिद अख्तर और रानू वर्मा ने उनके आश्रय स्थल जाकर भोजन पैकेट का वितरण किया.

लीड फाउंडेशन ने फूड बैंक के अंतर्गत कैश जमा करने हेतु एक खाता अलग से ओपन किया है जिसे अन्यतम शुक्ला संचालित करते हैं और जो लोग भोजन सामग्री देना चाहते हैं अज़ीम खान से संपर्क कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में अध्ययनरत शोध छात्रा दिया डोनेशन

लीड फाउंडेशन लॉकडाउन की वजह से पीड़ित लोगों की मदद हेतु एक अलग से बैंक खाता भी प्रारंभ किया है. जिसमें दान देने के इच्छुक व्यक्ति सीधे पैसा जमा कर सकते हैं. सोशल मीडिया में इस अकाउंट की सूचना डालने पर देश ही नहीं विदेश के भी लोगों ने डोनेशन देना प्रारंभ कर दिया है.  इसी के तहत ऑस्ट्रेलिया के जेम्स कुक यूनिवर्सिटी टॉवन्सविल में अध्ययनरत रायपुर मूल निवासी शोधछात्रा धारिणी झा ने 100 डॉलर  ट्रांसफर किए. इसी तरह रायपुर से अंकित जैन, रेखा पांडे, अमन, अब्दुल सहित अनेक लोगों ने डोनेशन दिया.