शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया. जारी आदेश के मुताबिक किसानों से सम्बंधित व्यवसाय को छोड़कर बाकी पहले की तरह जिले में सख्ती लागू रहेगी.

इसे भी पढ़ें ः दुकान और मकान का एरवाजा, प्रशासक ही दन ने जड़ दिया ताला, जानिये फिर क्या हुआ

बता दें कि सहकारिता मंत्री भदौरिया ने कलेक्टर कार्यालय में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कोविड-19 की रोकथाम पर समीक्षा की. इस दौरान 31 मई तक जिले में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने पर फैसला लिया गया.

इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक के भाई की बेटी की शादी पर सियासत, कांग्रेस ने कहा- रसूखदारों पर कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

वहीं प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में इस महामारी के दौरान भरपूर मदद की है. उन्होंने इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें