इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले विधायक के चचेरे भाई को कोरोना कर्फ्यू में बेटी की शादी करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने विधायक के भाई सहित टेंट संचालक पर केस दर्ज किया है. वहीं गुरुवार को एसडीएम ने मौके पर जाकर टेंट खुलवाकर जब्त कर लिया. विधायक के भतीजी की शादी पर कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में गरीब पर सभी नियम लागू है, लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है.

इसे भी पढ़ें ः इस जिला अस्पताल में गूंजी किलकारी, कोरोना संक्रमित महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

दरअसल खंडवा जूनी इंदौर लाइन रोड पर विक्रम टाइल्स दुकान के पास चौधरी कम्पाउंड में विधायक के भाई की बेटी के विवाह समारोह की तैयारियां चल रही थीं. इस दौरान बड़वाह से बारात आने वाली ही थी कि लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम डॉ. ममता खेड़े, सीएसपी ललित गठरे ने कार्रवाई करते हुए परिवार वालों को समझाइस देते हुए टेंट खुलवा लिया. वहीं कोविड नियमों के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाए जाने पर बीजेपी विधायक के भाई के ऊपर अधिनियम की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें ः उज्जैन पहुंचे पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर जमकर साधा निशाना, कमलनाथ ने बीजेपी को बताया कोविड माफिया

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेश में आम और खास की राजनीति चल रही है. किसी रसूखदारों के लिए अलग नियम हैं. साथ ही आम आदमी के नियम अलग हैं. एक गरीब दुकानदार फल बेचने के लिए ठेला लगाता है तो उसका चालन काटकर जेल भेज दिया जाता है. लेकिन सत्ताधारी विधायक के परिवार का मामला था तो पुलिस ने केवल खानापूर्ति की है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें