रायपुर। लॉक डाउन में काम कर रहे पत्रकारों के सामूहिक बीमा कराने और उन्हें सुरक्षा किट व उपकरण मुहैया कराए जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघे को पत्र लिखा है.

कौशिक ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के इस विपरीत समय में भी प्रदेश के मीडिया कर्मियों के द्वारा हुत बहादुरी सजता के साथ पने कार्यो का संपादन करते हुए महत्वपूर्ण समाचारों को नता के लिए सुलभ बनाया जा हा है. आपसे अनुरोध है कि संक्रमण से फैलने वाली कोरोना महामारी के बीक्षेत्र में जाकर मीडिया कर्मियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, अतः मीडिया कर्मियों का सामूहिक बीमा कराया जाना बहुत आवश्यक है. साथ ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा किट एवं आवश्यउपकरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए. 

आपसे यह भी अनुरोध है की र्तमान में प्रिटं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के शेष देयको का भी भुगतान करने संबंधित धिकारियों को निर्देशिकिया जाना उचित होगा, जिससे इलेक्ट्रॉनिप्रिंट मीडिया ग्रुप को कार्य करने में रलता हो सके. साथ ही मीडिया कर्मियों/श्रमजीवी पत्रकारों को विपरीत परिस्थिति में विशेष प्रोत्साहन देना उचित होगा.