हेमंत शर्मा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रायपुर में तो हालत बहुत खराब है. यहां हर गली मोहल्ले में संक्रमित सामने आ रहे हैं. सोमवार को भी राजधानी में कोरोना का विस्फोट हुआ है. भारी संख्या में कोरोना वारियर्स चपेट आए हैं. गोला बाजार थाने में पदस्थ एक एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक थाने के 9 पुलिस कर्मियों का टेस्ट हुआ था. जिसमें चार की रिपार्ट पॉजिटिव आई.

जिन पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसमें एक एसआई, एक हवलदार और दो आरक्षक शामिल हैं. इनमें से तीन जवान को बुखार आया था. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सभी ने टेस्ट कराया था. फिलहाल पूरे थाना परिसर को सेनिटाइज कराया गया है.

डीडी नगर में 20 पुलिस कर्मी मिले संक्रमित

इसके अलावा डीडी नगर थाने में सोमवार सुबह 9 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाये गए. उसके बाद बाकी लोगों का टेस्ट कराया गया, इसके बाद 9 जवान और संक्रमित मिले. पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आ रहे थे. हालांकि थाना प्रभारी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों के बड़ी संख्या में पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने को सील किया गया है. आगामी आदेश तक डीडी नगर थाने के कामकाज का जिम्मा सरस्वती नगर और पुरानी बस्ती थाने को सौंपा गया है.

बता दें कि राजधानी रायपुर में रविवार को 669 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10976 पहुंच गई है. जिले में अभी 5623 एक्टिव केस है. वहीं 144 लोगों की जान जा चुकी है.