शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज प्रदेश की राजधानी सहित विभिन्न जिलों में कोरोना के चौंकाने वाले नए एक्टिव केस सामने आए हैं। प्रदेश राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 169 तक पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केस संख्या 398 तक पहुंच गई है। कल यहां 92 कोरोना के मरीज मिले थे।

जबलपुर में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है। यहां 24 घंटे में कोरोना के 70 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में एक्टिव केस की संख्या 143 हो गई है। आज 5150 लोगों की सैंपलिंग की गई थी।

ग्वालियर में राजा मेडिकल कॉलेज की लैब में 3382 संदिग्ध लोगों की जांच में नए 87 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। जिसके चलते जिले में एक्टिव केस की संख्या 189 पहुंच गई है। जिस तेजी के साथ संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं उसके चलते सस्पेक्टेड व्यक्तियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। वर्तमान में ऐसे सस्पेक्टेड लोगों की संख्या 2845 पहुंच गई है। ग्वालियर कलेक्टर का कहना है कि नई गाइडलाइन के तहत विवाह समारोह, उठावना एवं अंतिम संस्कार के साथ ही स्कूलों के लिए नियम निर्धारित कर दिए हैं। बड़े कार्यक्रमों में जहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो सकते हैं उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि लोगों की लापरवाही उनके लिए घातक सिद्ध हो सकती है ऐसे में मास्क सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान जरूर रखा जाए।

बिना मास्क के मिले पूर्व विधायक
कलेक्टर द्वारा मास्क निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह खा रहे थे शकरकंद। समता चौक पर रोज अलाव में शकरकंद सेंककर खाते हैं। खाने के दौरान मास्क नहीं लगाया जा सकता इसलिए चालान नहीं काया गया। कलेक्टर अविनाश लवानिया के साथ एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर ने भी किया औचक निरीक्षण।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus