हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना काल में कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले अपना स्वीट्स के द ग्रेंड माचल को देर रात जिला प्रशासन की टीम ने सील कर दिया. जिला प्रशासन की टीम यहां पहुची तो 2 हजार से अधिक लोग मौजूद थे, जो टीम को देखते भागने लगे. खास बात ये है कि दो बार पहले भी अपना स्वीट्स पर कोरोना उल्लंघन का केस बन चुका है, ऐसे में अब दुकान संचालक प्रकाश उर्फ़ पप्पू सहित अन्य जिम्मेदारों पर शहर के जनप्रतिनिधियों ने रासुका करने की मांग की है.

जिला प्रशासन की टीम ने कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर बड़ी कार्यवाई करते हुए अवैध द ग्रेंड माचल को सील किया है. दरअसल, तमाम नियमों की ताक पर रखकर कोरोना गाइडलाइंस का मख़ौल उड़ाकर इसे संचालक पप्पू उर्फ प्रकाश राठौर, भूपेंद्र राठौर, टिवंकल जैन और चंदप्रकाश पुरोहित द्वारा इसे चलाकर लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था. जब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो आँखों खुली रह गईं. मौके पर करीब दो हजार लोग पार्टी करते मिले, जो टीम को देखने भागने लगे. जिला प्रशासन की टीम ने बाद में गेट बंद कर कार्यवाई शुरू की.

मौके पर वे सभी इनडोर एक्टिविटी भी चालू मिली, जिन्हें कलेक्टर मनीष सिंह ने बंद किया हुआ है. स्विमिंग पूल टेनिस क्लब सहित डीजे पार्टी भी चल रही थी, जिसे टीम ने बंद करवाया. करीब चार घंटे की कार्यवाई के बाद इसे देर रात तहसीलदार बजरंग बहादुर की टीम ने सील किया. कलेक्टर मनीष सिंह की इस कार्यवाई को सभी जनप्रतिनिधियों ने भी तारीफ की है. भाजपा नेता और पूर्व महापौर उमेश शर्मा और विधायक मालिनी गौड़ सहित कई नेताओं ने संचालकों पर रासुका की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: टीम इंडिया लीजेंड्स का अब ये क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अबतक 4…

बड़ी बात ये है की बार पहले भी अपना स्वीट्स पर दो बार लॉकडाउन के उल्लंघन सहित कोरोना फैलाने की धाराओ में कार्यवाई हो चुकी है, फिर भी इसका संचालक इसे फिर भी संचालित कर रहा था, ओर दो हजार से अधिक लोगो बगैर मास्क ओर सोशल डिस्टेंस के पार्टी मना रहे थे. वहीं बेटमा पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं कि इतने लोग आखिर यह कैसे आए.

Read More : Christian Ntsay, PM of Madagascar Inaugurates Exhibition Based on Indian Diaspora