रायपुर। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बाद युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ और अब इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए गए. इरफान पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक साथ हाल में रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेले थे. टीम इंडिया लीजेंड्स के लिए अपना प्रदर्शन दिखाया था. इरफान पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य खिलाड़ी भी दहशत में हैं.
इसे भी पढ़ें: रायपुर से क्रिकेट खेलकर लौटे एक और भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इरफान की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को आई है. इरफान ने कोरोना पॉजिटिव आने की जानकारी ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मेरे अंदर किसी तरह से लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं. मैंने अपने घर पर ही खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को कोरोना का टेस्ट कराने और खुद को क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दूंगा.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 29, 2021
इसे भी पढ़ें: … और कितने! तीसरा भारतीय क्रिकेटर भी हुआ कोरोना पॉजिटिव
हाल ही में रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना जारी है. शुक्रवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और शनिवार को पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इससे इंडिया लीजेंड्स टीम के खिलाड़ियो में दहशत का माहौल है.
I’ve tested positive for COVID-19 today with mild symptoms. Post the confirmation, I have quarantined myself at home and taking all the necessary precautions and medication required.
I would request those who came in contact with me to get themselves tested at the earliest.
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) March 27, 2021
एस बद्रीनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है. मुझमें हल्के लक्षण हैं. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा. मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा. अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें’.
— S.Badrinath (@s_badrinath) March 28, 2021
इंडिया लेजेंड्स की टीम को दिलाया था खिताब
बता दें कि सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलते हुए हाल ही में यूसुफ पठान ने इंडिया लेजेंड्स की टीम को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब दिलाया था. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट के फाइनल में यूसुफ पठान ने 62 रनों की नाबाद पारी खेली थी. साथ ही 2 विकेट भी लिए थे.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ये खिलाड़ी रहे मौजूद
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में में सचिन और यूसुफ के अलावा भारतीय टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, वीरेंद्र सहवाग, मुनफ पटेल जैसे पूर्व दिग्गज भी थे. वहीं ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, केविन पीटरसन और जॉन्टी रोड्स जैसे कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय धुरंधर भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे.
इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें