नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 44,489 नए मामले सामने आए। वहीं 36,367 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 524 मरीज कोरोना की जंग हार गए।
इसके साथ ही देश में कोरोना के मामले बढ़कर 92 लाख 66 हजार हो गए हैं। जिसमें 86 लाख 79 हजार 138 मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए हैं। वहीं देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4 लाख 56 हजार हो गई है। जबकि कोरोना से अब तक देश में 1 लाख 35 हजार 223 लोगों की मौत हो चुकी है।