कोरोना के भीषण प्रकोप के बीच जीरो कोविड पॉलिसी और सख्त कर दी गई है और 27 शहरों में Lockdown लगा दिया गया है.चीन में 18 करोड़ लोग अपने घरों में कैद है. सख्ती इतनी ज्यादा है कि लोगो को घरों से बाहर नही निकलने दिया जा रहा है. इनमें सबसे बुरी स्थिति चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई और बीजिंग की है. संक्रमण के चरम पर पहुंचने के दौरान इस शहर में एक दिन में करीब 10,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे.

लोगों ने पानी पीना भी किया बंद

चीन में Lockdown इतना सख्त हैं कि शंघाई में लोग भूख से मर रहे हैं. कई हफ्तों से अपने घरों में कैद लोगों के पास अब खाने-पीने का सामान खत्म हो गया है. लोग अपनी खिड़कियों से झांकते हुए नारे लगाकर सख्त नीतियों का विरोध कर रहे हैं. हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि लोग खाने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं. चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में 1 मार्च से लेकर अब तक कम से कम 5 लाख मामले दर्ज किए गए हैं.

May 2022: आज से 4 दिनों तक आप नहीं कर पाएंगे कोई भी बैंक का काम…

खाने को तरस रहे हैं लोग

चीन के सरकारी कर्मचारी लोगों के घरों के बाहर हरे रंग के लोहे के जाल लगा रहे हैं, ताकि वे बाहर न निकल सकें और घरों में कैद रहें. बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में अपने घरों के बाहर पिंजरे की तरह जाल लगता देख नागरिक भी डरे हुए हैं. शंघाई के पुडोंग जिले को उच्च जोघिम वाला क्षेत्र घोषित किया गया है. सरकार यहां Lockdown में सख्ती कर रही है तो नागरिक कह रहे हैं कि उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है.

नागरिकों पर अत्याचार कर रहा चीन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के हालात ऐसे बने हुए है जैसे 2020 में हालात बेकाबू हुए थे. स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. संक्रमणों पर लगाम लगाने के लिए कंटेनमेंट जोन के रिहाइशी इमारतों को सील कर दिया है. शादी जैसे समारोहों पर रोक लगाई गई है. बिगड़े हालातों में अंतिम संस्कार के लिए भी मृतकों को चार कंधे भी नसीब नहीं हो रहे हैं.

इसे भी देखे – चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi पर गिरी ED की गाज, जब्त किया 5551 करोड़, अवैध लेन-देन की हो रही जांच…

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक