नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह हो गई है. पिछले 24 घंटे में  93 हजार से ज्यादा नए करोना मरीज की पहचान की गई है. जबकि इससे 513 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,24,85,509 पहुंच गए हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,64,623 हो गई.

बता दें कि शनिवार को 89,129 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले थे और 714 लोगों की जान गई थी. शुक्रवार से लगातार कोरोना के नए मामले 80 हजार के पार आ रहे थे, जो अब 93 हजार से अधिक पहुंच गए हैं.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 31 लोगों की मौत, इतने हजार मिले संक्रमित

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,91,597 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,29,289 है. देश में कुल 7,59,79,651 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: कोरोना से फिर थर्रा उठी राजधानी, जानें 1 मार्च से 3 अप्रैल तक कितना भवायह रहे आंकड़े ?

छत्तीसगढ़ में मिले 5 हजार से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 5 हजार 818 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई. वहीं 1,172 मरीज़ों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीज़ों की संख्या 3 लाख 23 हजार 201 है. जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 36,312 है. रायपुर में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 हजार 287 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

जया किशोरी से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़े

  1. भगवान राम को लेकर ने गाया ये सुंदर भजन…
  2. सुने किशोरी जी के टॉप 5 भजन
  3. किशोरी जी ने गाया ये प्यारा भजन, आपने सुना क्या ?
  4. जब जया किशोरी की छोटी बहन ने गिटार बजाकर कहा, ‘अफसोस है ये कि
  5. जाने कौन है ‘किशोरी जी’ की बहन और क्या करती है वो