नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 70,496 नए मामले और 964 लोगों की मौतें हुईं. कुल कोरोना मामले 69,06,152 हैं जिसमें 8,93,592 सक्रिय मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इलाज के बाद 59,06,070 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 1,06,490 मरीजों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि गुरुवार को संक्रमण के 78,524 मामले सामने आए थे और 971 की मौत हुई थी. शुक्रवार को संक्रमित व मृतकों की संख्या में कमी आई है.

कोरोना से मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गई है और यह अब 1.54 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार पहुंच गए थे.

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. वहीं प्रदेश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134612 तक पहुंच गई है, जिनमें से कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27,427 है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा 8 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कुल 27,798 टेस्ट किए गए, जिनमें से 2873 कोरोना पॉजिटिव मिले.

वहीं अस्पताल से 485 मरीज और होम आइसोलेशन से 1386 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक 106027 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई, जिनमें कोविड-19 से 4 और को-मॉर्बिडिटी से 4 मरीज शामिल हैं.