नई दिल्ली. विश्व में इस वक्त कोरोना संकट छाया हुआ है. वहीं ब्रिटेन में अबतक कोरोना वायरस  के कारण 21,678 लोगों की मौत हो गई है और लाखों लोग इससे संक्रमित हैं.

 यही कारण है कि ब्रिटेन के डॉक्‍टरों ने बच्‍चों में कोरोना वायरस को लेकर एक चेतावनी दी है, जो आपको जाननी बहुत जरूरी है.  कोविड-19 के कहर से बेहाल ब्रिटेन में कुछ ऐसे बच्चे कोरोना की चपेट में आए हैं जिनके अंदर बिल्कुल अलग और कई तरह के लक्षण देखने को मिले हैं. अलग-अलग उम्र के युवाओं की हालत बेहद गंभीर दिखी जिनमें बुखार, लो ब्लड प्रेशर, शरीर पर चकत्ते देखे गए. साथ ही उनमें पेट दर्द, डायरिया और दिल में सूजन देखने को मिली.

बच्चों में दिखे ये लक्षण तो डॉक्टर से जरूर कराएं जांच

  1. शरीर का पीला पड़ना, धब्बा या छूने पर असामान्य रूप से ठंडा लगना
  2. सांस लेने में दिक्कत
  3.  सांस लेने की कठिनाई इस कदर बढ़ जाती है कि शरीर काम करना बंद कर दे
  4.  होठ के आसपास नीला निशान
  5.  शरीर का सुन्न पड़ जाना