पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वहीं अब इसकी चपटे में कई ऐसे लोग भी आ रहे है जो पूरी सर्तकता बरतने के लिए जाने जाते है.
जयपुर. मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास के ड्राइवर के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर के बाद सीएम हाउस से जुड़े लोगों के कान खड़े हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 59 साल का ये शख्स जयपुर के बजाज नगर का रहने वाला है और इसकी उम्र को देखते हुए इसे छुट्टी पर भेज दिया गया था.
लेकिन 3 दिन पहले इस व्यक्ति की तबियत खराब हुई और उसके बाद इसे सीकेएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया, जहां जांच रिपोर्ट आने पर ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, अब पुलिस अधिकारी इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहे हैं, मालूम हो कि बजाज नगर में एहतियान कर्फ्यू लगाया गया है.
राजस्थान में मंगलवार को एक ही दिन एक दर्जन मौतें कोरोना से दर्ज की गई हैं. वहीं अब यहां मौतों का आंकड़ा 89 तक पहुंच गया है. इसके अलावा 97 नए पॉजिटिव केस आने से मरीजों की संख्या भी 3158 तक जा पहुंच गई है.