नई दिल्‍ली. देश की राजधानी में कोरोना से हालात पूरी तरह बेकाबू हो गए है. यहां की समस्या को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पर समीक्षा बैठक की. यह मीटिंग ऐसे वक्‍त में हुई जब दिल्‍ली में करीब 39 हजार कोरोना केसेज हो गए हैं और मरने वालों की संख्‍या भी 1,200 से ऊपर जा चुकी है.

करीब एक घंटे 20 मिनट चली मुलाकात में फोकस दिल्‍ली में कोरोना को रोकने, टेस्टिंग बेहतर करने, अस्‍पतालों में बेड सुनिश्चित करने और बाकी हेल्‍थ इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर मजबूत करने पर रहा. इतना ही नहीं अमित शाह ने दिल्ली में तत्काल रेलवे के 500 आइसोलेश कोच दिए जाने की बात भी कही. जिससे करीब 8 हजार नए बेड में अब कोरोना मरीजों का इलाज दिल्ली में हो सकेगा.

इतना ही नहीं बैठक में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए केंद्र से पूरी मदद करने की भी बात कही गई. मीटिंग में दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल अनिल बैजल, मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए.

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जाएगा. 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. कुछ दिन के बाद कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी.