रायपुर. देश में लगातार दूसरे दिन सक्रिय मामलों की संख्या 7.5 लाख से नीचे रखने का अपना ट्रेंड बनाए रखा है. हर दिन ठीक होने वाले कोविड रोगियों की अधिक संख्या के साथ ही भारत में रोजाना अधिक संख्या में लगातार रिकवरी का ट्रेंड भी जारी है.
देश में पिछले 24 घंटों में 61,775 रिकवरी हुई है जबकि पुष्टि के केवल 54,044 नए मामले सामने आए हैं. यह तब है जब देश में पिछले 24 घंटों में 10,83,608 टेस्ट किए गए हैं. समय पर और उचित उपचार के साथ—साथ टेस्ट, ट्रेक और ट्रीट रणनीति के सफल कार्यान्वयन के कारण मृत्यु दर में लगातार गिरावट आई है. राष्ट्रीय मृत्यु दर मामला (सीएफआर) आज गिरकर 1.51 प्रतिशत हो गया. केन्द्र ने सीएफआर को 1 प्रतिशत से नीचे लाने के उद्देश्य से राज्यों / केन्द्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है. वर्तमान में 14 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों में 1 प्रतिशत से कम मृत्यु दर है.
इसके अलावा देश की कुल रिकवरी आज 67,95,103 है. एक ही दिन की रिकवरी की अधिक संख्या के कारण राष्ट्रीय रिकवरी दर में निरंतर वृद्धि हुई है, जो तेजी से 89 प्रतिशत (88.81 प्रतिशत) हो गई है. रिकवरी के नए मामलों में से 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं.
ये है ठीक हुए मरीजों के आंकड़े
कर्नाटक में सबसे अधिक 8,500 से अधिक नई रिकवरी हुई है और इसके साथ ही उसने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों में 7,000 से अधिक नई रिकवरी हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में 54,044 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 78 प्रतिशत मामले दस राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र ने 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक और केरल, दोनों राज्यों से 6,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 717 मौतें दर्ज की गई हैं. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 213 मौतों हुई और इसके बाद कर्नाटक में 66 मौतें हुई है.