नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,964 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामले के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,84,083 हो गई. 470 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,22,111 हुई. देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 5,70,458 और ​ठीक हुए मामलों की संख्या 74,91,513 है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 31 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,98,87,303 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,91,239 सैंपल शनिवार को टेस्ट किये गए.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन 5 हजार से ज्यादा मामले

दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 5,062 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 3.86 लाख को पार पहुंच गया है. लगातार चौथे दिन दिल्ली में एक दिन में 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में एक दिन में सर्वाधिक 5,891 मामले शुक्रवार को सामने आए थे. 29 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले मिले थे. 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे.

छत्तीसगढ़ में 22 हजार 90 कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1 हजार 964 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जबकि 6 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 6 मॉबिडिटी (कोरोना के साथ अन्य बीमारी) मरीज की मौत हुई. इलाज के बाद व होम आइसोलेशन से 1 हजार 749 मरीज़ स्वस्थ होने की के बाद डिस्चार्ज किए गए. राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर 22 हजार 90 हो गई है.