नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए हैं और 706 मौतें हुईं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,75,881 है, जिसमें 8,38,729 पॉजिटिव केस है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 62,27,296 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 1,09,856 लोगों की मौत हो गई.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के अनुसार, 12 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,89,45,107 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10,73,014 सैंपल सोमवार को टेस्ट किए गए.

इसे भी पढ़े- BREAKING : प्रदेश में आज मिले 2875 नए मरीज, इन दो जिलों ने पीछे छोड़ा राजधानी को

छत्तीसगढ़ में सोमवार को 499 मरीजों को अस्पताल से तथा 1745 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया. जबकि 7 की मौत हुई. प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1286 हो गया है.