नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,722 नए मरीज की पहचान की गई और 579 मौतें हुई हैं. देश में सक्रमितों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है, जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद  66,63,608 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक इस संक्रमण से 1,14,610 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 18 अक्टूबर तक कोरोना के लिए कुल 9,50,83,976 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,59,786 सैंपल रविवार को टेस्ट किए गए.

भारत में सक्रिय मामले 6 सप्ताह के बाद 8 लाख से नीचे है. 22 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं,  और केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में 1894 नए मरीज मिले

छत्तीसगढ़ में रविवार को 1894 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इलाज के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई. रायपुर से 6, दुर्ग से 1 और बिलासपुर से 3 मरीज की मौत हुई. अस्पताल से 305 समेत 2 हजार 77 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हजार 750 है.