नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए हैं और 986 मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों की की कुल संख्या 67,57,132 हो गई है, जिसमें 9,07,883 पॉजिटिव मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 57,44,694 ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में अब तक 1,04,555 मरीजों की जान जा चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 6 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,22,71,654 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,99,857 सैंपल मंगलवार को टेस्ट किए गए.