भुवनेश्वर. ओड़िशा में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 876 हो गई है. वहीं रविवार को 48 नए कोरोना मरीज सामने आए है. ये सभी मरीज पिछले दिनों किसी न किसी राज्यों से ओड़िशा लौटे थे. उनके लौटने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां उनकी तबीयत खराब होने के बाद जब उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आईये हम आपको बताते है इस 48 नए कोरोना मरीजों की पूरी डिटेल

Total Positive Cases till 9 am: 876, Active Cases: 652, New: 48
03 cases in Kendrapara (All in quarantine centres, WB returnees) 15 cases in Ganjam (14 in quarantine centres, all Surat returnees & 1 Bengaluru returnee), 01 case in Khurdha (In quarantine centre, Surat returnee)
02 cases in Kandhamal (All in quarantine centres, Tamilnadu returnees) 04 cases in Puri ( 3 in quarantine centres. 2 Tamilnadu, 1 AP returnees and 1 local contact) 16 cases in Jajpur ( All in quarantine centres. 7 WB, 1 Telengana, 4 AP & 4 Ahmedabad returnees)
01 case in Cuttack ( In quarantine centre, Maharashtra returnee) 01 case in Boudh (In quarantine centre, Surat returnee) 02 cases in Bolangir ( All in quarantine centres, Surat returnees) 03 cases in Nayagarh (All in quarantine centres, Ahmedabad returnees)

ये पूरी जानकारी और आंकड़े अधिकृत है, इसे ओड़िशा सरकार द्वारा जारी किया गया है.

6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…