भुवनेश्वर. ओड़िशा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. अब ओड़िशा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 876 हो गई है. ओड़िशा के बलांगीर जिले में दो नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि कलेक्टर ने की है.
जानकारी के मुताबिक उक्त दोनो मरीज गुजरात के सूरत से पिछले दिनों ही आए थे. ये दोनो मरीज बड़ाबंधा इलाके के रहने वाले बताए जा रहे है. वहीं ओड़िशा के जेलों में भी अब कोरोना मरीज के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पुरी के जेल से 32 वर्षीय बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस बंदी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कुंभरपाड़ा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर समेत 30 अन्य पुलिस कर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया है.
6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…