चंडीगढ़. शहर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. सात महीने के बाद एक दिन में 15 मरीज पॉजिटिव आए. वहीं ट्राईसिटी में 39 पॉजिटिव मरीज पाए गए. इनमें मोहाली में 17 और पंचकूला में 7 पॉजिटिव मरीज आए.

 इसके अलावा चंडीगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 54 हो गई है. वहीं ट्राईसिटी एक्टिव केस 152 हो गए हैं. चंडीगढ़ में पॉजिटिविटी हो चुकी है. रेट 3.46 फीसदी हो गया है. वहीं वीकली पॉजिटिव केसों का औसत भी 8 हो गया है. बीते 24 घंटे में 434 मरीजों के सैंपल टेस्ट किए गए, इनमें 15 मरीज पॉजिटिव पाए गए. सेक्टर-20 और धनास में दो-दो पॉजिटिव और बाकी अन्य सेक्टरों में 1-1 पॉजिटिव मरीज पाए गए. वीरवार को पांच मरीज डिस्चार्ज हुए. पीजीआई में तीन, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में दो-दो मरीज और सेक्टर-45 सिविल हॉस्पिटल में एक मरीज एडमिट है. शहर में अभी तक 99461 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि 98224 मरीज ठीक हो चुके हैं.

वहीं, शहर में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक 12 फरवरी से खत्म है. इसके चलते जिन लोगों को बूस्टर डोज लगनी है वह नहीं लगवा पा रहे हैं. हालांकि कोवैक्सीन की डोज अभी उपलब्ध है.