जयपुर. राजस्थान में कोरोना के 12 नए मरीज मिलने से शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 2678 पहुंच गई है, इतना ही नहीं कोरोना से मौत का आंकड़ां राजस्थान में तीन हो गया है.
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जयपुर में 5, जोधपुर में 2, धौलपुर में 2 तथा अजमेर, चित्तौडगढ एवं कोटा में 1-1 नए मरीज मिले है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक अजमेर में 162, अलवर में 9, बांसवाडा में 66, बांरा 1, बाडमेंर में 2, भरतपुर में 111, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 27, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में 14, डूंगरपुर में 6 हनुमानगढ में 11, जयपुर में 933, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 547, करौली में 3, कोटा में 205, नागौर में 118, पाली मे 12, प्रतापगढ में 2, राजसमंद 2, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 6, टोंक में 134, उदयपुर में 8 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है.
राजस्थान में 108543 लिए जिसमें से 2678 पॉजीटि, 10277 नेगेटिव और करीब 5 हजार संदिग्धों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
हर राज्य के कोरोना मरीजों की संख्या जाने, देखे कहा-कितनी हुई मौते