संबलपुर. ओड़िशा में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. अब तक संबलपुर ग्रीन जोन में था, लेकिन अब यहां भी कोरोना ने दस्तक दे दी है.

 ओड़िशा के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की पुष्टि की है कि संबलपुर में एक कोरोना मरीज मिला है. विभाग के मुताबिक रविवार को ओड़िशा राज्य में कुल 91 नए कोरोना मरीज मिले है. इन नए मरीजों को मिलाकर ओड़िशा में कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 828 पहुंच गया है, जिसमें से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 627 है.

6 साल की मासूम आयत का ये सुरीला अंदाज आपने शायद ही सुना होगा…

रविवार को जो नए 91 मरीज मिले है उसमें भद्रक में 28, बालासोर में 17, गंजाम में 15, कटक में 12, पुरी में 7, केजोर में 4, खुद्रा में 3, बलांगिर में 2, केंद्ररापारा और संबलपुर में 1-1 मरीज शामिल है.

वहीं ओड़िशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सरकार और कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट करते हुए रेत की एक कलाकृति बनाई है.