बलौदाबाजार। राज्य शासन के दिशा निर्देश एवं जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन की विशेष पहल पर जिले के सभी निजी एक्स-रे, डायग्नोस्टिक सेंटरों ने कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए एक्स-रे,सीटी स्कैन की एक निश्चित दरे निर्धारित की है। जिसके तहत मैनुअल एक्स-रे 200 से लेकर 250 रुपये,डिजीटल एक्स-रे 300 से लेकर 400 रुपये तक एवं सीटी स्कैन 2000 रुपये तय किया गया है। यह दरे केवल कोविड केयर सेंटर एवं कोविड हॉस्पिटल से टेस्ट के लिए रिफर होने वाले मरीज़ो के लिए ही लागू होगा।

गौरतलब है की अब संक्रमित मरीजो को कोरोना उपचार के दौरान सीटी स्कैन एवं एक्स-रे की आवश्यकता होने लगी है। आर्थिक रूप से कमजोर गरीब,मजदूरों,किसानों को अनावश्यक रूप से इलाज के लिए अतिरिक्त का वहन ना करना पड़े इसलियें यह विशेष पहल कलेक्टर जैन की है। विषय की गंभीरता एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिले के सभी निजी हॉस्पिटल,एक्स-रे,डायग्नोस्टिक सेंटरों के संचालकों ने आपस मे मिलकर जिला प्रशासन को सहयोग करते हुऐ एक निर्धारित मूल्य तय किया हैं।

गौरतलब है की जिले में कुल 4 सीटी स्कैन सेंटर की सुविधा उपलब्ध है। जिसमें जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे तीन सीटी स्कैन सेंटर एवं भाटापारा में एक सीटी स्कैन सेंटर स्थित है।बलौदाबाजार में चंदा देवी तिवारी स्मृति हॉस्पिटल,श्री राम हॉस्पिटल, बलौदाबाजार इमेजिंग एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में डिजिटल एक्सरे-300 रुपये एवं सीटी स्कैन 2 हज़ार रुपये एवं भाटापारा में कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर में भी सीटी स्कैन के लिए 2हज़ार रुपये तय किया गया है। इसके अलावा सिमगा,कसडोल,बिलाईगढ़ विकासखण्डों में स्थित पैथोलॉजी सेंटर जहां पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है उन्होंने ने भी अपने दरे निर्धारित कर प्रशासन को सहयोग किया है।