भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर सरकार के लिए चुनौती बनती जा रही है. कोविड से निपटने राज्य सरकार सभी तरह की एहतियात कदम उठा रही है, फिर भी संक्रमितों की संख्या कम नहीं हो रही है. गुरुवार को ग्वालियर में 142, जबलपुर में 92 और सागर में 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. छिंदवाड़ा में ओमिक्रॉन महिला मरीज को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

ग्वालियर में 3442 संदिग्ध लोगों की जांच में 142 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 330 हो गई है. जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53543 पहुंच गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या 731 हैं. एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया बढ़कर 15 हो गए हैं.

जबलपुर में भी कोरोना बम फूटा है. आज 92 कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं. शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 235 है. 5091 लोगों का  कोरोना टेस्ट लिया गया था.

सागर में 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. बीते 5 दिनों में मरीजों की संख्या 72 हो गई है.

खरगोन में 5 कोरोन मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों में 27 वर्षीय युवक ब्रज विहार कॉलोनी, 55 वर्षीय महिला कालिंदीकुंज ब्रज विहार, श्रीनाथ कॉलोनी खरगोन के एक ही परिवार के 3 सदस्यों में 60 वर्षीय, 21 वर्षीय पुरूष और 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव मिली है.

छिंदवाड़ा में आज 5 कोरोना मरीज मिले है. ओमिक्रॉन मरीज महिला को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

दतिया में आज 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है.

रतलाम जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

शहडोल में 8 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार 1169 सैंपल जांच किए गए. जिले में सक्रिय मरीज 47 है.

खंडवा में कोरोना के 13 मरीज मिले हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 41 तक पहुंच गई है. कोरोना मरीजों के आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. सभी पॉजिटिव मरीजों को होमआइसोलेट कर उनका घर पर ही इलाज किया जा रहा है.

बैतूल में एक ही दिन 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 23 हो गई है. मरीजों में दो महिलाएं, दो बच्चे शामिल है. महाराष्ट्र की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है. सार्वजनिक स्थानों पर भी चेकिंग की जा रही है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के मोगना गांव और पिपरट गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग और एक 18 साल की लड़की पॉजिटव मिली है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus