नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 1,414 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले दिन 1,076 थे. इस बीच एक और मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड संक्रमण दर 5.97 प्रतिशत है और सक्रिय मामलों की संख्या 5,986 है. पिछले 24 घंटों में 1,171 मरीजों के ठीक होने के साथ ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,54,888 हो गई है. होम आइसोलेशन में इलाज कर रहे मरीजों की संख्या 4,389 है. नए मामलों के साथ मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,88,050 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 26,176 हो गई है. शहर में कोविड नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1,211 है.

ये भी पढ़ें: Corona Visfot: पंजाब की लॉ यूनिवर्सिटी में एक साथ मिले कोरोना के 46 नए मरीज

पिछले 24 घंटों में किए गए कुल 23,694 नए टेस्ट

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 23,694 नए टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 13,875 आरटी-पीसीआर और 9,819 रैपिड एंटीजन हैं. अब तक कुल 3,79,25,425 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 45 हजार 853 टीके लगाए गए हैं, जिनमें 4,956 लोगों को पहली खुराक, 19,969 लोगों को दूसरी खुराक और 20,928 लोगों को एहतियाती खुराक दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक कुल 3 करोड़ 35 लाख 79 हजार 923 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: ‘गपोड़ शंख’ हैं अरविंद केजरीवाल, सिद्धू ने साधा निशाना, अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर साधी चुप्पी, पंजाब सरकार पर जुबानी हमला

भारत में कोरोना के 3,205 नए मामले, 31 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,205 नए मामले सामने आए हैं. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को कोरोना के 2,568 मामले दर्ज किए गए थे. देश में बीते 24 घंटे में 31 लोगों की मौत हुई है, जिससे मौतों की संख्या बढ़कर 5,23,920 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों में 19,509 वृद्धि दर्ज की गई. देश में पॉजिटिवटी रेट 0.05 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 2,802 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 44 हजार 689 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. इस बीच, भारत की डेली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.98 प्रतिशत है. देशभर में कुल 3,27,327 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.89 करोड़ हो गई है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 189.48 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2 करोड़ 34 लाख 46 हजार 113 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया