नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने लगे हैं. बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के 500 से कम मामले सामने आए हैं. इसी बीच कोरोना के सक्रिय मामलों और संक्रमित मरीजों की मृत्यु में भी गिरावट आई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल 498 मामले सामने आए हैं, वहीं 1 मौत दर्ज होने के बाद अब तक यह आंकड़ा कुल 26 हजार 106 पहुंचा है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 411 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं.

दिल्ली के तीनों निगमों ने अपने 16 हजार 346 सफाईकर्मियों को नियमित करने का किया ऐलान

 

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब संक्रमण दर 0.96 फीसदी है. वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में 41 हजार 387 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 2,367 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 244 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं. इनमें कुल 47 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 148 मरीज दिल्ली राज्य से हैं. 91 मरीज मौजूदा वक्त में ICU में भर्ती हैं.

Delhi Nursery Admissions: नर्सरी एडमिशन की दूसरी लिस्ट जारी, जानें कहां कितनी सीटें और कहां देख सकते हैं सूची ?

 

साथ ही 86 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 21 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में कुल 1,670 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 18,57,015 हो गया है. वहीं अब तक 18,28,542 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.