हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक दल इंदौर भेजा है। शहर पहुंचे केन्द्रीय दल ने संक्रमण के हालातों की समीक्षी की। दल के सदस्यों ने मरीजों के इलाज, वेक्सिनेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

दल के साथ इंदौर पहुंची केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी रेखा शुक्ला ने यहां अपना खुद का कोरोना टेस्ट कराया। उन्होंने विदेश से लौटने वाले पॉजीटिव मरीजों के साथ ही निगेटिव का भी डेटा बेस रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इंदौर में चल रही बेस्ट प्रेक्टिस का अध्यन करने आए हैं।

आपको बता दें इंदौर में फिर से कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है। 20 दिन पहले मिले मरीज से अब दो गुने मरीज फिर से मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 6 फरवरी को जिले में 49 मरीज मिले थे। वहीं 15 दिन बाद 23 तारीख को 105, 24 तारीख को 133 नए मरीजों की पहचान की गई थी।