दिल्ली। देश में कोरोना खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और तेजी से बढ़ते मामले संक्रमण की तेज रफ्तार की तरफ इशारा करने लगे हैं।
अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे हैंं कि भारत में संक्रमण की रफ्तार सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और ब्राजील से भी ज्यादा है। ये बेहद खतरे वाली स्थिति है। चौंकाने वाली बात ये है कि भारत में कोरोना संक्रमण दर दोनों देशों से दोगुना यानी 3.3 फीसदी है। गौरतलब है कि अमेरिका में यह दर 1.8 और ब्राजील में 1.9 फीसदी है। दुनिया में कोरोना की सबसे ज्यादा वृद्धि दर 4.7 फीसदी दक्षिण अफ्रीका में दर्ज की गई थी।
जोधपुर आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर रीयो एम जॉन ने कोरोना को लेकर गहन शोध किया जिसमें बताया गया कि भारत में संक्रमण की वृद्धि दर गंभीर हालात की तरफ इशारा कर रही है। संक्रामक रोग विशेषज्ञ भारत में कोरोना पीक की स्थिति की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा दैनिक औसत मरीज अमेरिका में लगभग बावन हजार, ब्राजील में लगभग तीस हजार और भारत में तेइस हजार मामले रोजाना दर्ज किए जा रहे हैं।