राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना की चेन तोड़ने शिवराज सरकार ने 12 शहरों में लॉक डाउन लगा दिया है। भोपाल और इंदौर में बढ़ते कोरोना केस के बीच रविवार और सोमवार को लगातार दो दिन बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान केवल दूध, पेट्रोल जैसी जरुरी सेवाएं चालू रहेंगी।
इस दौरान शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। शहर में चेकिंग के लिए 3000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, जो कि 200 स्थानों पर चेकिंग करेंगे। शराब की दुकानों को संडे लॉकडाउन के साथ होली के दिन सोमवार को भी बंद रखा जाएगा।
इन शहरों में लगा लॉकडाउन
जिन शहरो में रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है उनमें राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बेतूल, छिन्दवाड़ा, रतलाम, खरगोन, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सोसर शामिल है। इन शहरों में सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। होली को लेकर भी गाइड लाइन जारी किया गया है। सार्वजनिक तौर पर हलिका दहन ओर होली मिलन पर रोक लगा दी गई है।