रायगढ़। विश्व भर में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने सूबे में धारा 144 लगाने के साथ ही लॉक डाउन कर दिया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी लापरवाहियों से न सिर्फ खुद की अपने परिवार की बल्कि शहर भर के लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं. जो लॉक डाउन और धारा 144 का उल्लंघन कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाईयां शुरु हो गई हैं.
रायगढ़ पुलिस ने जिले में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों पर मंगलवार की दोपहर तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 185 प्रकरण पंजीबद्ध किया है. जिसमें सारंगढ़ में 11 प्रकरण, रायगढ़ में 150 प्रकरण, खरसिया में 20 प्रकरण, धरमजयगढ़ में 05 प्रकरण दर्ज किये गए.
वहीं आईपीसी की धारा 188 के तहत जिले में 9 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है. जिसमें खरसिया में 4 लोंगो की विरुद्ध 4 FIR, जूटमिल 1 के विरुद्ध 1 FIR, कोतवाली में 4 के विरुद्ध 1 FIR दर्ज की गई है.