सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. इस सप्ताह भी मृत्यु दर में कमी आई है. कोरोना डेथ रिव्यू कमेटी का रिपोर्ट अनुसार, राज्य में इस सप्ताह कुल 89 मरीजों की मौत हुई है. इनमें 70 प्रतिशत पुरुषों की एवं 30 प्रतिशत महिलाओं की मौत हुई है.

डेथ रिव्यू कमेटी के डॉक्टर सुभाष पांडे ने बताया कि 11 से 17 दिसंबर के बीच मृत्यु दर की समीक्षा की गई. इस सप्ताह 89 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 12 रायगढ़ में हुई है तो वहीं दुर्ग में 9, रायपुर-9, बलोद एवं राजनांदगांव में 7-7 मौत, कोरबा में-6, जांजगीर जांपा में 5, सरगुजा एवं गरियाबंद में 4-4, बालौदाबाजार में 3, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी एवं अन्य राज्य के 2-2, कांकेर, कबीरधाम, जशपुर, गौरेला, बेमेतरा अन्य जिलों में 1-1 मौत हुई है.

महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की ज्यादा मौत

डेथ रिव्यू कमेटी के अनुसार, 89 में से 62 पुरुषों की और 27 मौत महिलाओं की हुई है. प्रतिशत में बात करें तो पुरुषों की 70 प्रतिशत और महिलाओं की 30 प्रतिशत है. इनमें सर्वाधिक 41-80 वर्ष के लोगों की हुई है जो कुल मौत के 88 प्रतिशत है.

लोगों की इस वजह से गई जान

वहीं डॉक्टर सुभाष पांडे ने बताया कि 89 की मृत्यु सिर्फ़ कोरोना की वजह से नहीं बल्कि कोरोना के साथ अन्य रोगों से भी ग्रसित लोगों की हुई है. 66 प्रतिशत लोग दूसरे गंभीर टीवी, कैसर, किडनी फेलियर, बीपी, सुगर, आदि रोग से ग्रसित थे. जिनकी जान गई है और सिर्फ़ कोरोना आक्रमण से 23 प्रतिशत मरीज़ों की हुई है.

मौत के क्या हैं कारण

  • समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचना
  • संक्रमण के अधिक लोड यानी दूसरे स्टेज में पहुंचने के बाद अस्पताल का रूख करना
  • गंभीर बीमारी होते हुए भी होमआईसोलेशन लेना
  • दूसरे रोगों से ग्रसित का होना

पिछले सप्ताह का आंकड़ा 

प्रदेश में 106 लोगों की जान गई. मृ्त्यु दर 1.05 रहा, जिसमें 106 में से 81 पुरुषों की ओर 25 मौत महिलाओं की हुई है. प्रतिशत में बात करें तो पुरुषों की 76 प्रतिशत और महिलाओं की 24 प्रतिशत है. इनमें सर्वाधिक 41-70 वर्ष के लोगों की जान गई.