नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 37,975 नए संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 91,77,840 हो गया है। जिसमें से 86,04,955 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में हुई 480 मौतों के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,218 हो गई है। वहीं 4,38,667 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से ठीक होने की दर 93.75 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है ICMR के अनुसार 23 नवम्बर तक कुल 13.36 करोड़ से अधिक सेंपल की जांच की गई, जिनमें से 10,99,545 सेंपल की जांच सोमवार को ही किया गया।