मुंबई. भारत में कोरोना के नए वेरिएंट XE और कप्पा (Kapa) का पहला केस मुंबई में मिला है. यह जानकारी मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दी है. जानकारी के मुताबिक, 11वें जिनोम सिक्वेंसिंग के टेस्ट में 230 सैंपल में 228 ओमिक्रॉन के मरीज मिले. एक केस दुनियाभर में तेजी से फैल रहे XE वेरिएंट का और दूसरा केस कप्पा (Kapa) वेरिएंट का मिला.

XE वेरिएंट से संक्रमित मरीज एक 50 वर्षीय महिला है. जो फुली वैक्सीनेटेड है. बीएमसी के मुताबिक, महिला 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से लौटी थी. इसके अलावा उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. देश में वापसी के दौरान भी उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. नए वेरिएंट से ग्रस्त मरीजों पर कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.

कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट XE के रूप में जाना जाता है. कई रिपोर्टों में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.2 की तुलना में अधिक तेजी से फैलने वाला बताया गया है. इस बीच, टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी ने कोविड-19 के नए म्यूटेंट को लेकर देश के नागरिकों से नहीं घबराने का आग्रह किया है. इसके साथ ही संस्थान ने नए वेरिएंट XE के विकास पर बारीकी से नजर रखने को भी कहा है.

ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट सबसे अधिक संक्रामक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ब्रिटेन में पहली बार मिला ओमिक्रॉन का नया स्वरूप कोरोना वायरस के पिछले स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक प्रतीत होता है. WHO ने अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि एक्स ई रीकांबिनेंट (बीए.1-बीए.2) नाम के नए ओमिक्रॉन स्वरूप का पहली बार ब्रिटेन में 19 जनवरी को पता चला था.

तब से इसके 600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसने कहा कि ओमिक्रॉन का यह नया स्वरूप कोरोना वायरस के पिछले स्वरूपों की तुलना में अधिक संक्रामक प्रतीत होता है जो दुनिया के लिए चिंता का विषय है.