बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना के बढ़ते आंकड़े से लोगों में खौफ का माहौल है. इसी के तहत बलौदाबाजार में लॉकडाउन लगा दिया गया है. यहां कोरोना के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने लॉकडाउन का आदेश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: विदेशी शख्स महिलाओं से दोस्ती कर लाखों की करता था ठगी, ऐसे किया गया गिरफ्तार

बता दें कि बलौदाबाजार में 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जिले में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान जिले की सामीएं पूर्ण रूप से सील रहेंगी.

  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से 21 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
  • बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी.
  • केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खुलने की अनुमति होगी.
  • मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे.
  • पेट्रोल पंप संचालक केवल शासकीय वाहन/शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, एटीएम कैश वेन, अस्पताल-मेडिकल इमरजेंसी से संबंधित निजी वाहन, एडमिट कार्ड, काॅल लेटर दिखाने पर परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, परिचय पत्र दिखाने पर मिडियाकर्मियों को पेट्रोल देंगे.

619 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बता दें कि गुरुवार को जिले में 619 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई थी. जिले में एक्टिव केसेस 1964 हैं. इसके बाद 110 मरीज भाटापारा से,131 मरीज़ पलारी से, 99 मरीज़ सिमगा से, 49 मरीज़ कसडोल से और 16 मरीज़ बिलाईगढ़ से मिले थे.

कोरोना जांच के लिए 2826 सैंपल

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12291 हो गई है, जिनमें से 10 हजार 149 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अब 1964 सक्रिय मरीज हैं, जिनका कोविड-19 अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. एक मौत भी रिकॉर्ड की गई है. कोरोना से मौत की संख्या जिले में अब 178 तक पहुंच गई है. कोरोना के टीकाकरण की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिले में गुरुवार को 15 हजार 93 लोगों को कोरोना का टीका लगा. कोरोना जांच के लिए 2826 सैंपल भी एकत्र किए गए.

देखें आदेश की कॉपी-

 

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें