संक्रमित मरीजों और मृतकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार बीते देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,183 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 214 लोगों की मौत हो गई, जो कि देश के लोगों के लिए चिंता का विषय है. देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने एक अहम फैसला किया है. सरकार ने राजधानी सहित कई जिलों में मास्क पहनने को जरूरी कर दिया है. 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक मकामों पर फेस मास्क पहनना जरुरी कर दिया है. वहीं, गाजियाबाद डीएम ने जिले में धारा 144 लागू कर दिया है. अब वहां आम सभा ,जनसभा और जुलूस वगैरह निकालने पर पाबंदी लगी रहेगी. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में 10 जून तक धारा 144 प्रभावी रहेगी.

इसे भी पढ़ें – सावधान! फिर बढ़ने लगा कोरोना, अब राजधानी में आने वाले लोगों की होगी कोरोना जांच, CM ने दिए निर्देश…

बता दें कि देश भर में कोरोना के मामलों में इजाफे के साथ-साथ यूपी में बढ़ोतरी हुई है. यूपी में फिलहाल कोरोना के मामलों की तादाद 695 है. वहीं, रविवार को दिल्ली में कोरोना 517 नए केस मिले और वहां संक्रमण की दर 4.21 फीसदी दर्ज की गई है. एक ही 500 से ज्यादा केस मिलने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है, जिसको देखते हुए यूपी सरकर ने राजधारी से सटे शहरों में मास्क पहनना जरुरी कर दिया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक