नई दिल्ली. कोरोना (Corona) वायरस (Virus) को लेकर बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना (Patna) के संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती पटना सिटी का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पुष्टि हुई है. जानकारों के मुताबिक वे कुछ दिनों पहले ही गुजरात से लौटा था.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिहार में कोरोना की जांच के एकमात्र अधिकृत अस्पताल राजेंद्र मेमोरियल अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. पीके दास ने मंगलवार की देर रात मीडिया से बातचीत में बताया कि गुजरात से लौटे युवक की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी. लेकिन बीमारी के लक्षणों को देखकर जांच के लिए सैंपल फिर पुणे स्थित National Virology Lab भेजा था. देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव होने की सूचना मिली. इतना ही नहीं मंगलवार को सर्वाधिक 82 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिनमें उपरोक्त एक को छोड़ शेष 81 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव रही.
इसके अलावा देश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 41 से अधिक नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना पॉजिटिव मामले 556 तक पहुंच गए. इनमें देश में सर्वाधिक 107 मामले महाराष्ट्र में मिले हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक 536 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें से 40 स्वस्थ्य हो चुके है और 10 लोगों की मौत हो चुकी है.