टीकमगढ़। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव एक महिला की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण की दूसरी पारी में जिले में यह संभवत: किसी व्यक्ति की पहली मौत है. कोरोना पॉजिटिव महिला जिला अस्पताल में 5 दिन से भर्ती थी. आज दोपहर उसने दम तोड़ दिया.

महिला को सांस लेने में तकलीफ की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार ग्राम महरौनी की 55 साल की महिला को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में शिफ्ट कर उपचार किया जा रहा था. पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर अस्पताल प्रबंधन ने महिला को बाहर रेफर कर दिया था. अस्पताल प्रबंधन की मानें तो परिजन उसे लेकर बाहर नहीं गए. महिला ने आज दोपहर 2 बजे दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर अमित चौधरी ने बताया कि महिला अस्पताल में भर्ती थी और उसे कोरोना पॉजिटिव होने पर बाहर रेफर किया गया. घर के लोग उनको बाहर नहीं ले गए और आज दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई.

जिले में कोरोना के 90 एक्टिव केस

बता दें कि साल 2021 में कोरोना संक्रमण से यह पहली मौत है. इसके पहले पिछले साल 2020 में कोरोना संक्रमण से 39 लोगों की मौत हुई थीं. जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा. एक हफ्ते के भीतर जिले में कोरोना के 90 एक्टिव केस हंै, जो चिंता का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : प्रियंका होम आइसोलेशन में, पति राबर्ट वाड्रा के कोरोना संक्रमित होने पर उठाया कदम, देखिए वीडियो… 

शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन की तैयारी

जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने शनिवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लगाने की तैयारी की जा रही है. लोगों को जागरूक करने के बाद भी बिना मास्क घूम रहे हैं. सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर रहे हैं. बाजार में भीड़ के बीच खरीदारी कर रहे हैं, इससे ही संक्रमण फैल रहा है. अभी भी लोग नहीं चेते तो, भयावह स्थिति हो सकती है. लोगों को जागरूक होकर कोरोना की चेन को तोड़ना जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack