डिंडौरी। जिले में कोरोना पॉजिटिव महिला द्वारा मृत शिशु को जन्म देने का मामला सामने आया है. गर्भवती महिला ने जिला अस्पताल में मृत शिशु को जन्म दिया. नवजात के कोरोना संक्रमित होने की आशंका पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों के अनुसार प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया.

नवजात में भी कोरोना संक्रमण की संभावना

जानकारी के अनुसार, मामला जिला अस्पताल डिंडौरी का है, जहां समनापुर विकासखण्ड निवासी एक गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला ने शनिवार को एक मृत शिशु को जन्म दिया. जिला अस्पताल के डीपीएम विक्रम सिंह ने बताया कि महिला पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थी. इसी दौरान मृत शिशु को जन्म दिया. नवजात में भी कोरोना संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन की देखरेख में अंतिम संस्कार कराया गया.

Read More : Corona Update: More than 81,000 cases recorded; Union Cabinet Secretary to Convene Representatives of 11 States

गाइडलाइन के तहत हुआ अंतिम संस्कार

तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला पूर्व से कोरोना संक्रमित थी. इसी दौरान बच्चे के जन्म के बाद उसमें भी संक्रमण की संभावना व्यक्त की जा रही थी. जिस वजह से मृत शिशु का अंतिम संस्कार प्रशासनिक अमले की उपस्थिति में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए किया गया. फिलहाल कोरोना संक्रमित महिला को जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, जहां उपचार जारी है.

इसे भी पढ़ें : हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन