सत्यपाल राजपूत, रायपुर। क्रिकेट खिलाड़ी एवं टीम सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका टीम के 15 प्लेयर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी खिलाड़ियों का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचते ही कोरोना सैंपल लिया गया था. बता दें कि ये सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेलने रायपुर पहुंचे हैं. पांच मार्च से भारत का पहला मैच बांग्लादेश के साथ होगा.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका की टीम के सभी खिलाड़ी मैच खेलेंगे यह कोरोना रिपोर्ट में साफ हो गया है, राहत की बात है कि सभी प्लेयर का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के प्रोटोकाल में स्पष्ट साफ किया गया है कि जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव होगा वो मैच नहीं खेल सकते.
इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : राजधानी में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का जारी हुआ शेड्यूल, देखिए कब-कब होगा भारत का मुकाबला…
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों एवं टीम के सदस्यों का कोरोना सैंपल लिया गया था तब से फैंस में संशय बरकार था कि उनके मन पसंद खिलाड़ी मैच खेल पाएंगे की नहीं.
इन खिलाड़ियों का लिया गया था सैंपल
- उपुल थरंगा
- चमारा सिलवा
- चिंथका जयसिंघे
- थिरन थुशारा मिरांडु
- धम्मिका प्रसाद
- रंगना हेराथ
- कौशल्या वीरत्ने
- तिलकरत्न दिलशान
- अजंता मेंडिस
- नुवान कुलसेकरा
- रसल अर्नोल्ड
- फरवीज महरूफ
- सनथ जयसूर्या
- दुलंजना हेथिथरिगे ( dulanjana hettithantrige )
- शलिथ मलिंडा